ना खेल ज़ज्बातों से किसी के
इतना भी
ये शतरंज का खेल नहीं
रिश्तें हैं.
दिल की बाजी दिमाग
से तेजी से पलटती हैं
कहीं किसी दिन
चाल चलते चलते
खुद ही मोहरा
ना बन जाओ
तुम कहीं.
शिल्पा रोंघे
इतना भी
ये शतरंज का खेल नहीं
रिश्तें हैं.
दिल की बाजी दिमाग
से तेजी से पलटती हैं
कहीं किसी दिन
चाल चलते चलते
खुद ही मोहरा
ना बन जाओ
तुम कहीं.
शिल्पा रोंघे
No comments:
Post a Comment