Tuesday, August 30, 2016

नामुमिकन काम

कहते है सभी इश्क दो जुदा दिलों
को जोड़ने का काम करता है.
पर कभी कभी ये 
दो दिलों को तोड़ने 
की ख़ता भी कर जाता है
जैसे दवा सही हो तो
जान बचा लेती है
गर हो गलत
तो जान भी ले लेती है.
उपरवाले की बेरुखी
और मेहरबानी
के खेल 
को जान 
पाना सचमुच नामुमिकन 
काम है
शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...