Tuesday, April 30, 2019

ख़ामोशी की ज़ुबा

ख़ामोशी की भी ज़ुबा होती है.
लफ़्ज़ों की तरह उसकी भी 
अपनी राय होती है.

शिल्पा रोंघे 

Wednesday, April 24, 2019

एकांतवास

नदी कहां रास्ता बदलती है ?

सूरज का वक्त है डूबने और 
निकलने का तयशुदा.

हवा का मिज़ाज भी कभी 
बहने तो कभी ठहरने का है.

किस किस को रंगू मैं अपने 
रंग में या खुद को दुनिया के रंग में.
या बदल लूं रास्ता 
अपना हर बार ही.

क्यों ना बन जाऊं मैं 
एकांतवास का जोगी कुछ 
वक्त के लिए.

शिल्पा रोंघे 

Monday, April 22, 2019

विश्व पुस्तक दिवस

ज्ञान,
मनोरंजन, 
नैतिक मूल्य,
संवेदना,
विचार, 
कल्पनाशीलता,
अनुसंधान, 
दूरदर्शिता,
हर पन्ने पर 
को जब भी पढ़ा
तब एक सीख
है मिली.

समुद्र की गहराई में 
छिपा हर एक शब्द सा मोती सा 
लगा.

कैसे हो सकती थी 
मानव सभ्यता प्रफुल्लित 
तुम्हारे बिना, ये सचमुच 
प्रश्न बड़ा सा ?

शिल्पा रोंघे 






Saturday, April 20, 2019

काश यूं होता

एक वक्त था,
जो पल में बदल गया.

एक दिल था,
जो टूट के बिखर गया.

एक ही सपना था 
जो अधूरा रह गया.

फिर भी ज़िंदगी से 
कोई शिकवा नहीं था.
गर मुझको तुम्हारा साथ मिल 
गया होता.

शिल्पा रोंघे 
 

Wednesday, April 17, 2019

धरोहर दिवस



सदियों से संस्कृति और परंपरा 
की अमिट पहचान है.
धरोहर ही देश की आन बान 
और शान है.
शिल्पा रोंघे 

Saturday, April 13, 2019

अच्छा होता है

अच्छा होता है तब पत्थर दिल कहलाना 
जब आपकी अच्छाई को कमज़ोरी 
समझा जाने लगे.

शिल्पा रोंघे 

Friday, April 12, 2019

रामनवमी पर

भ्रष्टाचार,गरीबी और अपराध को दो वनवास.
हे राम तुम सचमुच लाओं कलियुग 
में रामराज्य.
शिल्पा रोंघे

कितने इम्तिहान ?

और कितने इम्तिहान लेगी ज़िदंगी.

जिसका अंज़ाम आना है बाकी.

तुझसे अच्छे तो मेरे स्कूल के इम्तिहान 
है जो सुना देते है वक्त पर फ़ैसला सही.

शिल्पा रोंघे

Wednesday, April 10, 2019

गलत पहचाना तुमने

मेरे ज़ज्बातों को दौलत के तराज़ू में ना तौल,
गर शोहरत से ही दिल लगाना होता, तो
ज़िंदगी का सफ़र यूं तन्हा ना कटता.

शिल्पा रोंघे 

ऐसा ना करना

कभी मत करना उस आवाज़ को
नज़रअंदाज़ जो दिल से निकली हो.

लहज़ा धीमा हो सकता है लेकिन 
ज़ज्बात झूठे नहीं.
शिल्पा रोंघे

Thursday, April 4, 2019

रिश्तों की रियासत

ज़ज्बात मेरे सियायत नहीं जानते 
जो बदल जाए बार- बार,
रिश्तों की रियासत कुछ यूं 
सहेज कर रखते है कि वो 
खुद की भी नहीं सुनते है.

शिल्पा रोंघे 

Tuesday, April 2, 2019

ख़ामोशी

हवा ने रूख़ क्या बदला 
पत्तों ने बातें करना ही रोक दिया.
इंसा ना समझ बैठे उनको कोई 
इसलिए चुपचाप बस सुनने 
का हुनर सीख लिया.

शिल्पा रोंघे 

Monday, April 1, 2019

दूरी ही बेहतर

अच्छा होता है किसी का दूर हो जाना 
जब वो रूह से ज्यादा दिलचस्पी मुखौटे 
में लेने लगे.

शिल्पा रोंघे 

होली

 इस होली, हम रंग नहीं लगाएंगे, बल्कि सिर्फ शांति और सौहार्द का संदेश फैलाएंगे।