Tuesday, August 9, 2016

धोखे की नींव

धोखे की नींव पर बने रिश्ते
जैसे बिना बुनियाद का मकान
हल्का सा हवा का झोका भी
कर दे जिसका काम तमाम
भरोसे की नींव पर बने रिश्ते
जैसे समुंदर में चट्टान
जिससे टकराकर लौट जाते
ना जाने कितने तुफान 

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...