Tuesday, August 2, 2016


Clock, Time, Face, Yellow, Way Of Thinking, Way Of Life


कभी कभी वक्त ऐसा होता है
कि दिल का दर्द बांटने के 
बजाएं छिपा लेना ही 
बेहतर होता है.
क्योंकि होता है जब ये बयां
तो हमदर्द को बेवजह का दर्द 
और बेदर्द को मुफ़्त 
में हंसने का मुद्दा दे जाता है
शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...