Wednesday, August 10, 2016

तुम से मिलकर





एक पल लिए भी तुम से मिलकर जो 
मर भी जाते तो जैसे सौ साल 
जी जाते 
दिल तो सब जानता है 
कि इक इक पल भी लगते है 

भारी ऐसे जैसे सौ साल है गुजारे
बोझ सी जिंदगी कटती नहीं बिन तुम्हारे
सौ साल की जिंदगी नहीं
चाहते है हम
बस काश कुछ पल गुजार लेते हम साथ तुम्हारे
तो उन पलों में ही सौ साल पूरे हो
जाते हमारे 

शिल्पा रोंघे.

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...