Thursday, June 2, 2016

बहुत कुछ चुगली कर गया ये शहर...

Girl, Train Station, Baggage, Dog, Peron, Dress















मैं जानती हूं कि आए थे
तुम मेरे शहर...

जिसे मुझसे दूर ले गई
थी
रोजी रोटी की तलाश....

वो मेरी सौत सी गुज़र बसर
उसी शहर...

मुझे पता है नहीं कहोगे
तुम इस बार भी कुछ

पर ये गलियां ये कुचे
और बहुत कुछ
कह जाता है
ये शहर....

हां जहां से सालों पहलें
तुमने रूख़सत किया
था वही शहर.....

लू के थपेड़ो से सुनसान सा
हुआ जा रहा हैं

पर बहुत कुछ गवाही दे रहा
है ये शहर....

तुम्हारे पैरों की छापों
और तुम्हारी गुनगुनाहटों
की निशानी बयां करता
ये शहर...

फिर चले गए अधूरी सी कहानी
छोड़कर तुम....

बिन मिले ही चले गए तुम
पर बहुत कुछ चुगली
कर गया ये शहर...

Shilpa Ronghe


No comments:

Post a Comment

होली

 इस होली, हम रंग नहीं लगाएंगे, बल्कि सिर्फ शांति और सौहार्द का संदेश फैलाएंगे।