Thursday, June 2, 2016

चितांओं की चिता

Kid, Child, Happy, Fun, Happiness, Children, Girl, Joy
दुनिया में आते भी अकेले है
जाते भी अकेले है
दुनियाभर के कांधे बनते है सहारे अर्थी के
पर ऐसे सहारे भी क्या काम के जो जीते जी ना मिले
तो क्यों ना एक कोशिश जिंदगी जीने की अकेले ही कर लें.
रस्मअदाई का काम तो दुनिया का है
फिर क्यों ना सारी चितांओं की चिता हम जीते जी ही जला लें.
शिल्पा

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...