Thursday, June 2, 2016

खामोशी कहां चुप्पी कहलाने की हकदार है ?

Person, Human, Girl, Female, Blond, Long Hair, Hat















ये ओठ तो सिल भी जाते है
पर इन उंगलियों का क्या
करे जो लैपटाप
को.....
कागज को.....
और
यहां तक की
मोबाईल तक
को .....
कोरा कहां
छोड़ती
है....
ऐसी खामोशी
कहां चुप्पी
कहलाने की
हकदार
है भला
शिल्पा

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...