Thursday, June 2, 2016

परछाईयों को पकड़ने की कोशिश

Human, Skyline, Back Light, Sunset, Hike, Personal, Men

अक्सर इंसान इसलिए तकलीफ़
से गुजरता है
क्योंकि वो उनकी फ़िकर करने
वालों को दरकिनार कर देता है
और ऐसे रास्तों को पर भटकता
रहता है जिसकी कोई मंजिल नहीं
ऐसी परछाईयों को पकड़ने
की कोशिश में रहता है
जो कि हाथ में आती ही नहीं
जानता है सब कुछ
फिर वही गलती
दोहराता है सैकड़ों बार भी
शायद प्यार में अंधा
इतना हो जाता है
कि आंखे होकर भी
नहीं देख पाता
है कि क्या है गलत और सही
Shilpa Ronghe

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...