Thursday, June 2, 2016

तेरा प्यार अलाव सा है

ठंडी की ठिठुरन में अलाव सा हैतेरा प्यार..जो बाहर नहीं दिल के भीतर है जलता. सर्दी के मौसम में खिलते गेंदे के फूल सा तेरा प्यार जो बागों में नहीं मेरे होंठे पे खिलता है बनके मुस्कान. 


शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...