Thursday, June 2, 2016

दिल टूटने से ज्यादा तोड़ने से डर लगता है

Hand, Finger, People, Ring, Marriage, Divorce
दिल टूटने से ज्यादा तोड़ने से डर लगता है
जो कांच चुभता है सीने में
उसका दर्द छिपाना आसान लगता है
पर टूटे हुए दिल के टूकड़ो से
बहता है हाथों से जो खून
उसे देखकर जमाना
बेवफा हमे समझता है
बस यही इल्ज़ाम रातों
की नींद उड़ा देता है.
शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...