Thursday, June 2, 2016

दिलबर से ज्यादा दिल के सौदागर

Woman, Butterflies, Girl, Female, People, Butterfly
जानकर अंजान बनना खूब आता है
तुम्हे.

मंजिल से पहले ही साथ छोड़ना
खूब सीखा है तुमने...

दिलबर से ज्यादा दिल
के सौदागर लगते हो
तुम.

जो है अनमोल उस प्यार को
नफ़ा और नुकसान में
तौलते हो तुम.

लत सी लग गई है
तुम्हारी जानते है
हम.

इसी खुशनसीबी में जी रहे
हो तुम .

और पल-पल
जल रहे हैं हम.

इस इकतरफा प्यार
की कैद से अब
रिहाई चाहते है
हम.

Shilpa Ronghe

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...