Thursday, June 2, 2016

तुमने चोरी की है

Bird Cage, Birds, Background
तुमने चोरी की है ऐसी
जो कानूनन गुनाह
नहीं
पर हो सके तो
उस जेल से रिहा कर
दो मुझे जो तुम्हारी
यादों से है बनी
और कर दो वापस
वो मुस्कान
ताकी सजा लू उसे मैं
अपने होंठो पे अभी
शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...