Thursday, June 2, 2016

प्यार का धागा

Ballet, Evening, Sunset, Dance, Couple, Sky, Summer
एक जज्बात की सलाई तुम्हारें
पास है
एक मेरे पास है
दो अहसासों से मिलकर ही
सच होता इक ख्वाब है

और मैनें सोचा कि ख्वाब
की बुनाई में कुछ प्यार का धागा ही
कम है.
शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...