जब किसी से पूछा कि क्या प्यार में चाहिए पड़ना
तो जवाब मिला कुछ भी करना बस इस जाल में ना फंसना
पूछा क्यों
तो उसने आगे कहा
किसी बेगाने के लिए अपनों को खोया
दौलत,हंसी, खुशी से नाता तोड़ा
फिर पूछा
कि बचा क्या
तो जवाब मिला
सिर्फ एक बेजान जिस्म है बचा
जो दुनिया से रुखसत होते होते बचा.
गर जान प्यारी हो तो
मान लो मेरी सलाह
उसने बड़े अपनेपन से कहा
Shilpa Ronghe
No comments:
Post a Comment