Thursday, June 2, 2016

love conversation poem







जब किसी से पूछा कि क्या प्यार में चाहिए पड़ना
तो जवाब मिला कुछ भी करना बस इस जाल में ना फंसना
पूछा क्यों
तो उसने आगे कहा
किसी बेगाने के लिए अपनों को खोया
दौलत,हंसी, खुशी से नाता तोड़ा
फिर पूछा
कि बचा क्या
तो जवाब मिला
सिर्फ एक बेजान जिस्म है बचा
जो दुनिया से रुखसत होते होते बचा.
गर जान प्यारी हो तो
मान लो मेरी सलाह
उसने बड़े अपनेपन से कहा
Shilpa Ronghe

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...