Thursday, June 2, 2016

इश्क का मतलब

Laughter, Happiness, Joy, Lyubovl, Boy, Girl, Photo

हमनें चुराई नज़रे
पर देखते ही रहे हमें तुम
हम सोचे बड़े बेशरम हो तुम.....

जैसे तैसे अपनी हंसी को रोकने की कोशिश
करते रहे हम
और बेहया से हंसते रहे तुम
हम सोचे बड़े गुस्ताख हो तुम...

मुंह मोड़ के चल दिए हम....
थे कमसिन इसलिए
तुम्हारे को प्यार को
बद्तमिज़ी समझने की भूल कर बैठे हम...

यकीन मानों इस इश्क का मतलब अब हम भी
समझने लगे है कुछ-कुछ
Shilpa Ronghe

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...