Thursday, June 2, 2016

अधूरापन भी तो बेजुबां होता है

Pencil, Sharpener, Notebook, Paper, Education, Office
सोचा था खुद अपनी तकदीर लिखेंगे
सोच समझ कर लिखना शुरू किया
लगता है रबर का इस्तेमाल कुछ
ज्यादा ही हो गया
तभी तो सफेद से पन्ने पर
लिखाई से ज्यादा मिटाने
के निशान नजर आते है.
कागज कोरा तो नहीं
पर अधूरापन भी तो बेजुबां होता है
Shilpa Ronghe

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...