Thursday, June 2, 2016

यादे पैक नहीं करनी पड़ती

Girl, Train Station, Calling, Asleep, Train, Peronशहर छूटने का गम नहीं होगा
वो तो बदलते ही रहते है
बस यादे पैक नहीं करनी
पड़ती
वो तो साये कि तरह पीछे
चली आती है
शिल्पा

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...