Friday, June 3, 2016

दिल के दरिया में उफान

जब रास्ते पक्के थे तब मंजिले लापता थी
जब मंजिल का पता चला तो रास्ते गढ्ढों से भर चुके थे
अब यही सोचते है हम
कि पुराने दौर को याद रखे
या आज के हालात को कोसते रहे हम
ये तो हैै बड़ी उलझन
कभी हवा की गैरमौजूदगी महसूस कराती है घुटन
तो सोचते है ये हवा भी अब किस काम की
जो बनके 
तूफ़ान  ना ला दे दिल के दरिया में उफान.
शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...