ना भूख है ना प्यास है
खो से गए होशो हवास है
खो से गए होशो हवास है
बस एक जवाब की
तलाश है
तलाश है
छुप गए हो तुम
या रूठ गए हो तुम
या रूठ गए हो तुम
आखिर कहां चले
गए हो तुम
गए हो तुम
कहने में कंजूसी करते हों
क्यों
सिर्फ हां या ना दो ही तो अल्फाज
क्यों
सिर्फ हां या ना दो ही तो अल्फाज
हैं.
जिसमें छुपा तुम्हारा
जवाब है.
शिल्पा रोंघे
Jisme chhupa tumahra jawab hai... khoobsurat closing...
ReplyDelete