Thursday, June 2, 2016

तुम्ही हो वो प्रेरणा

Declaration Of Love, Declaration, Love, Message











तुम्ही हो वो प्रेरणा
जिसने मुझ
निशब्द को
आवाज दी.
बरसो से बंद
पड़ी कलम
यूं ही चल पड़ी
मैंने तो अपनी
बात लिख दी
आगे तुम्हारी
मर्जी.
क्योंकि
अल्फाज़
है तुम्हारे
और कलम
भी तुम्हारी..
मैं क्या जानूं
दिल में
क्या बात
छूपी है तुम्हारी.
शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...