Thursday, June 2, 2016

बेशकीमती प्यार

Pair, Silhouette, Lovers, Romance, Heart, Love
कहते है लोग करीब आकर ही प्यार बढ़ता है...

पर किसने ये भी कहा कि दूरी से ही इसकी कीमत का पता लगता है....

यूं तो नमक भी कौड़ियों के दाम बाजारों मे मिलता है....

लेकिन बिन इसके खाकर देखों खाना....

तब ये सस्ता सा नमक कितना बेशकीमती लगता हैं.
शिल्पा रोंघे.

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...