Thursday, June 2, 2016

पंचतत्व -आग, पानी ,आकाश हवा,भूमि

पंचतत्व -आग, पानी ,आकाश
हवा,भूमि

पानी की कीमत बादलों
की राह देखता किसान

मिट्टी की कीमत
बीज से पनपा पौधा

आग की कीमत
ठंड में अलाव
के सामने बैठा
मजदूर

हवा की कीमत
आखिरी सांस लेता इंसान

आसमान की कीमत
पिंजरे में बंद पंख वाले
पंछी

से बेहतर कौन बता सकता है
भला ?
सुना है इन पांच चीजों से मिलकर
ही है जिस्म बना.

तो उससे मंहगा पैसा कैसे
हो सकता है भला ?
शिल्पा

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...