इतना अजीबो गरीब
शख्स मैंने देखा नहीं कभी
शख्स मैंने देखा नहीं कभी
फिर भी ना जाने क्यों
तुम दिल को भाते
हो.
तुम दिल को भाते
हो.
तुम तो हो बेरहम
इसीलिए चैन से
सो जाते हो.
इसीलिए चैन से
सो जाते हो.
पर सच कहती हूं
हर रोज सपनों तुम
में आते हो.
हर रोज सपनों तुम
में आते हो.
Shilpa Ronghe
No comments:
Post a Comment