Thursday, June 2, 2016

तन्हाई



तन्हाई को हरदम गले से 
लगाए रहते है 
प्यार जो है तुम्हारे 
लिए है उसे दिल में 
छुपाए बैठे हैं 
कुछ नम मोतियों
को आंखो से
गिरने से बचाए
रखे है
पता नहीं क्यों तुम्हारे
इंकार से डरते है
पाने की खुशी से ज्यादा
तुम्हें खोने
का गम होगा हमें
झुठी ही सही
तुम हो मेरे
इस खुशफ़हमी
में जीना चाहते हैं
शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...