Friday, June 3, 2016

बेकार है प्यार ?

जिस डाली पर फूल ना लगे
उसकी कलम को लगाना बेकार है
जिस प्यार की कोई मंजिल ना हो
उसे बढ़ाना बेकार है.

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...