Monday, January 4, 2021

धरती

 

घूमना जारी था उसका दिन और रात।

रुक जाए इंसान के कदम भले ही, मिट्टी की

बनी दुनिया कहां रुकती है और थकती है।

ये सफर नहीं दो चार दिन का ये तो कहानी

है करोड़ों सालों की।

चाहे धूप हो या घनघोर अंधेरा

चाहे हो भारी बरसात या सूखे का डेरा।

भूख और प्यास का अहसास उसे कहां ?

वो तो पेड़ पौधे, फल और पानी समेटे है

आंचल में अपने ।

जो करती है भरण पोषण सबका

उसे अपनी सुध ही कहां ?

 

शिल्पा रोंघे

 

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...