एक अलग ही दुनिया होती है,
मनभावन सुंगध होती है,
शब्दों के पुष्पों की, जो पिरोये जाते है
कल्पनाशीलता के धागे में.
ले जाते है जो स्वप्नलोक में
किसी और ही दुनिया में
कुछ क्षणों के लिए,
भूलने को कर देते है
विवश कल, आज और कल
की चिंता.
कहते है लोग दीवारों भी सुनती है,
फिर कागज कहां निशब्द रहने वाले हैं
वो भी सुनते हैं, लिखने से पहले
और बहुत कुछ कह जाते है बोलने से पहले,
कागज, कलम, दवात की जुगलबंदी
कभी आसमान पर उड़ान भरती है,
तैरती है पानी पर तो कभी नृत्य करती है
धरा पर.
अदृश्य सी हवा की तरह
छूकर चली जाती है मन को.
शिल्पा रोंघे
No comments:
Post a Comment