Saturday, August 10, 2019

स्वतंत्रता दिवस के लिए.........


स्वतंत्रता दिवस के लिए.........

इस देश की मिट्टी में इंसानियत की खुशबू आती है.
किसी पड़ोसी मुल्क पर हक जताया नहीं, हां शरण देकर
रंग बिरंगी संस्कृतियों का संगम स्थल बनाया है.

जिस भारत वर्ष में मंगल पांडे, झांसी की रानी ने
क्रांति का बिगुल बजाया है, उसी देश की सीमा पर
देकर प्राणों की आहती वीर सैनिकों ने
शत्रु को लोहे के चने चबवाया है.

शिल्पा रोंघे


No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...