Sunday, September 8, 2019

नीर

नीर बिन मछली का, 
नीर में मानव का घर 
संभव नहीं.

जिसकी जैसी श्वास 
वैसा उसका जीवन.

साथ रहकर भी 
अलग रहते समुद्र 
और तट.

केवल बाढ़ और तूफ़ान 
ही कर सकता है स्थिती
विकट.

इसलिए विविधता 
का सम्मान करना 
सीख हे मनुष्य.

शिल्पा रोंघे 

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...