Thursday, August 20, 2020

मन की गहराई

 

करती थी जो बातें

हैरान और परेशान

इक दौर में।

अब उनका होना या ना

होना मायने ही नहीं रखता है।

मन की गहराईयों को समझता

है अहं कोई तो उस वहम का

पास  मेरे कोई हल नहीं।

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...