Monday, August 31, 2020

फितरत

 

चिराग से रोशन चेहरे हैं दुनिया में अनगिनत

लेकिन दिल तक उतर जाए, ऐसी कुव्वत

हर किसी के पास नहीं होती।

देते है मिसाल लोग चांदनी की,

लेकिन अंधेरे के बिना चांद की भी कद्र

कहां है हो पाती ?

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...