Monday, March 6, 2017

जब फिज़ा ही जहरीली हो जाए
तो मुश्किल है किसी पर भी भरोसा करना
पर यकीन मानना उस वक्त भी तुम्हें
कुछ हरे भरे पेड़ मिलेंगे जो
जहरीली हवाएं निगल लेंगे
और तुम्हें जिंदगी देने वाली
सांसों से भर देंगे.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...