चुभन के डर से माली ने
फूल किसी और बाग से चुन लिया.
भूल गया वो शायद
ख़ुशबू और ख़ूबसूरती
हमेशा कांटों से होती घिरी.
क्योंकि मुश्किल चीज़े
आसानी से नहीं मिलती.
शिल्पा रोंघे
फूल किसी और बाग से चुन लिया.
भूल गया वो शायद
ख़ुशबू और ख़ूबसूरती
हमेशा कांटों से होती घिरी.
क्योंकि मुश्किल चीज़े
आसानी से नहीं मिलती.
शिल्पा रोंघे
No comments:
Post a Comment