Saturday, May 30, 2020

विश्व तंबाकू निषेध दिवस

ना जाने क्यों लोग यमदूत के आगमन की प्रतीक्षा करते हैं।

पैकेट पर लिखी चेतावनी को नज़रअंदाज़ करते हैं।

जानकर भी अंजान वो बनते है,

जो तंबाकू और धुम्रपान से मित्रता करते है।

फेफड़ों, गले, दिल और मुंह के लिए खुद

ही कब्र खोदकर रखते है।

धुएं की गिरफ़्त में आकार ना कितने लोग

अपना जीवन बर्बाद करते है।

शिल्पा रोंघे

 


No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...