गुलाब की पंखुडियों सी नाज़ुक भावना रखती हूं।
I like to write Hindi poetry in comprehensive language, which try to depict different situation and state of mind of human beings. All Rights reserved ©Shilpa Ronghe
Sunday, March 7, 2021
नारी दिवस
Friday, March 5, 2021
इंसानियत की ऐसी मिसाल
लौ से लौ जलती है
बुझती नहीं।
गलती अपनी हो तो रिहाई चाहिए।
किसी और कि हो तो कैद चाहिए।
कोशिश हो ऐसी कि
बात हमेशा बराबरी की होनी चाहिए।
इंसानियत की ऐसी मिसाल हर
रोज पेश होनी चाहिए।
शिल्पा रोंघे
Wednesday, March 3, 2021
इंसानियत
जानवरों के जंगल में एक इंसान का मिलना भी खबर,
और इंसानों की बस्ती में जंगल से जानवर का आना भी खबर।
काश इंसानों की बस्ती में इंसानियत का मिलना भी इक दिन बने ख़बर।
शिल्पा रोंघे
Tuesday, March 2, 2021
कृति
किसी की लिखी कृति में जबरन खुद को बैठाने की
कोशिश ना करे, खुद भी चैन से रहिए और दूसरों को भी रहने
दें।
शिल्पा
Friday, February 26, 2021
आज की औरत
सदियों बाद
अपने अधिकारों को लेकर
जागी है,
वो तन के अलावा
मन भी रखती है।
कभी समाज की बेड़ियों से मुक्त होने के
लिए लड़ती है तो कभी दबे कुचले अधिकारों
की बात करती है।
पुरूष की परछाई बनकर रहे
आजीवन क्या वही औरत
कहलाने का दर्जा रखती है
ऐसे कई सवाल खड़े करती है।
जो आज की औरत है
क्या सही है या गलत
है उसके लिए
ये अगर सोचने की आजादी
रखती है तो कौन सी ऐसी भूल करती है।
शिल्पा रोंघे
Sunday, February 7, 2021
प्रेम दिवस
कविता – तेरे सिवा
तेरे सिवा अब मैं जाऊं कहां ?
तेरा बिना अब मैं मन बहलाऊं कहां ?
जो था मेरा वो तू ही तो था इकलौता आभूषण।
गुम गया ना जाने कहां? खो गया कहां मैं जानूं क्या? तुम ही बता दो दर्दे दिल मैं अब सुनाऊं कहां ?
तुम ही इबादत हो, तुम ही मन मंदिर के देवता।
जानते हो ये बात तो तुम भी अच्छी तरह कि आदत है छूट जाती है, तुझसे मोहब्बत को इबादत है बना लिया, क्या वो आसानी से छोड़ी जा सकती है भला ?
शिल्पा रोंघे
# कल्पना# गुलाब दिवस# प्रस्ताव दिवस# देसी वैलेन्टाइन दिवस सप्ताह# गोपाल# गोपी# भारतीय संस्कृति।
Tuesday, February 2, 2021
फ़ानी दुनिया
यूं लापता हो गए है फ़ानी दुनिया में
अहसास हमारे, कि हम ही हमसे पूछते है
कि क्या हम वहीं हम है ? जो आईने में मिलते है
रोज खुद से।
शिल्पा रोंघे
Tuesday, January 19, 2021
सफाई
सफाई देने का शौक है तो अपने
घर को चमका दो।
मन भी हल्का होगा
और तन भी स्वस्थ रहेगा।
शिल्पा रोंघे
Wednesday, January 13, 2021
संक्रांति
इस बार संक्रांति कुछ इस तरह मनाओं
पतंग चाहे जितनी भी उड़ाओं, नायलॉन के
मांझे से दूरी सब बनाओ।
शिल्पा रोंघे
Tuesday, January 12, 2021
ख़्याली पुलाव
ख़्याली पुलाव से ज़िंदगी नहीं चलती मालूम है मुझे।
लेकिन एक ख़्याल ही नींव डालने के लिए काफी है।
Monday, January 4, 2021
धरती
घूमना जारी था उसका
दिन और रात।
रुक जाए इंसान के कदम
भले ही, मिट्टी की
बनी दुनिया कहां रुकती
है और थकती है।
ये सफर नहीं दो चार
दिन का ये तो कहानी
है करोड़ों सालों की।
चाहे धूप हो या घनघोर अंधेरा
चाहे हो भारी बरसात या
सूखे का डेरा।
भूख और प्यास का अहसास उसे कहां ?
वो तो पेड़ पौधे, फल और
पानी समेटे है
आंचल में अपने ।
जो करती है भरण पोषण
सबका
उसे अपनी सुध ही कहां ?
शिल्पा रोंघे
Saturday, January 2, 2021
ख़्वाब
चलो अब ख़्वाहिश उसी
की रखेंगे जो मुक्कमिल ना हो सके, पहले से ये मालूम हो।
कुछ इस तरह से बेवजह
की आफ़तों से छुटकारा कर लो।
ख़्वाब को ख़्वाब ही
रहने दो।
हकीकत की ज़मीन पर गिरा
कर उसे मटमैला ना होने दो।
शिल्पा रोंघे
Friday, January 1, 2021
साफ़गोई
ख़ामखा हो जाते है बदनाम वो लोग, जो दिल के सच्चे होते हैं।
साफ़गोई को ना समझने वाले अक्सर कान के कच्चे होते हैं।
मेघा
देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस फिर से, ...
-
मत करना कभी किसी गैर पर भरोसा आंखे बंद करके नुरानी चेहरा भी मुरझा, जाएगा. कभी खुद पर जी खोलकर करके तो देख भरोसा मुरझाया हुआ चेहरा भी...
-
दुख या संघर्ष किसी इंसान को दो तरह के इंसान में बदल देता है. एक पत्थर दिल इंसान में जो किसी के दर्द को समझ नहीं पाता या दूसरा व्यक्ति जो हम...
-
विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस पर मन, वचन और कर्म इन तीनों का उपयोग किसी का दिल दुखाने के लिए ना करें. आओं आज के दिन हम ये संकल्प करें. कि...