Saturday, July 16, 2016

सफाई देना जरुरी नहीं

हर बार सच्चाई की सफाई देना जरुरी नहीं
कभी कभी सही वक्त सब कुछ
साफ कर देता है
अपने आप ही
सूरज को ढकने
की कोशिश करता है
बादल हर कभी
लेकिन उसे रोशनी देने
से रोक सका है
क्या वो कभी.
शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...