Thursday, August 30, 2018

मंजिल की ख़बर रख

सफ़र के लिए हमसफ़र
की नहीं सही मंजिल की
ख़बर रख.
मंजिल को क्या मतलब
सफ़र अकेले कटा भी हो
अगर.
क्योंकि मंजिले अपनी
जगह से मुकरती नहीं है.

शिल्पा रोंघे 

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...