इजहार सेे ज्यादा इंकार से डर लगता है
नजदीकी की खुशी से पहले ही बिछड़ने का डर घेर जाता है.
इसी कशमकश में उलझकर
दिल की सीढ़ियों पर प्यार लड़खड़ाता रहता है
जिसका नाम तेज धड़कन बनकर सामने आता है.
शिल्पा रोंघे
नजदीकी की खुशी से पहले ही बिछड़ने का डर घेर जाता है.
इसी कशमकश में उलझकर
दिल की सीढ़ियों पर प्यार लड़खड़ाता रहता है
जिसका नाम तेज धड़कन बनकर सामने आता है.
शिल्पा रोंघे
No comments:
Post a Comment