Friday, January 25, 2019

गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस पर 

युवाओं देश के विकास 
में कुछ यूं योगदान 
करना विदेशी 
से पहले स्वदेशी 
वस्तु बाज़ार से 
खरीदना।

मातृभाषा 
को बोलने में संकोच नहीं गर्व 
का अनुभव करना।

मंगल पांडे, रानी लक्ष्मीबाई, सुभाषचंद्र बोस, भगतसिंह का बलिदान कभी ना 
भूलना।

भारत माता की जय जयकार 
विश्व में हो ऐसे जिम्मेदार नागरिक 
तुम बनना।

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...