Friday, March 20, 2020

कोरोना पर कविता


कोरोना से डरो ना बस सावधानी रखो।
भारी भरकम के बजाए सादा भोजन करो और पियो साफ पानी।
साफ सफाई का ध्यान रखो विशेष
घर का कोना कोना दो चमका।
यहां वहां थूको ना, बेवजह
भीड़ भाड़ का हिस्सा बनों ना।
आत्मबल बढ़ाओ प्रभू का
नाम का करो स्मरण।
कोरोना से घबराओ ना बस प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में लगाना में ध्यान।
हल्दी, गिलोय, तुलसी से दोस्ती बढ़ाओ।
दारु, सिगरेट और गुटखे को अपना दुश्मन समझो।
शिल्पा रोंघे



No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...