Sunday, March 10, 2024

ईमानदार

देवकी -वसुदेव को बिना वजह कारावास मिला.

राम -सीता को वनवास मिला,

पांडवों को अज्ञातवास मिला।

शकुन्तला को दुष्यन्त से अलगाव का श्राप मिला।

सच्चे और ईमानदार लोगों को ही जीवन में कष्ट मिलता है, यह याद रखना।

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...