Tuesday, March 12, 2024

विकल्प

दुख या संघर्ष किसी इंसान को दो तरह के इंसान में बदल देता है.

एक पत्थर दिल इंसान में जो

किसी के दर्द को समझ नहीं पाता

या दूसरा व्यक्ति  जो

हमेशा ये चाहता है कि उसके जैसा दुख किसी को ना मिले

अब किसे क्या बनाना है ये वही तय कर सकता है।

दूसरा विकल्प कठिन है लेकिन असंभव नहीं.

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...