मुझे अपने जैसा बनाने की
कोशिश ना कर
नदी के दो किनारे
बनने से अच्छा
है तुम समुंदर और
मैं नदी बनूं
ताकि बेझिझक
तुम मुझमें
और मैं
तुममे मिलूं
शिल्पा रोंघे
कोशिश ना कर
नदी के दो किनारे
बनने से अच्छा
है तुम समुंदर और
मैं नदी बनूं
ताकि बेझिझक
तुम मुझमें
और मैं
तुममे मिलूं
शिल्पा रोंघे
No comments:
Post a Comment