Monday, October 31, 2016

सुना है आसमान में बैठे चांद

सुना है आसमान में बैठे चांद
और सितारे करते है
तय जमीं पर बैठे
दो दिलों का मिलना
और बिछड़ना 
फिर क्यों कहते है
ना जाने लोग
कि प्यार अंधा होता है
जबकि सब कुछ उस
उपरवाले की मर्ज़ी
से तय होता हैं.
जो देख नहीं सकती
दुनिया वो सबसे पहले
महसूस उसे ही होता है.
शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...