Monday, October 31, 2016

कईयों ने मांगा होगा

कईयों ने मांगा होगा
दुआ में उसे
शायद इसीलिए वो
अकेला होगा.
उसका जरूरत 
से ज्यादा अच्छा
होना भी इसकी
वजह होगा.
ना सोचो कि उसमें
कोई ऐब होगा.
शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...