Saturday, March 31, 2018

प्रेम दिवस 2017

प्रेम दिवस पर

प्रेम की अनुभूति
और वास्तविकता को
परखने कोई कसौटी
और समय सीमा तो
ना कहीं तय की गई और ना कहीं
लिखी गई.
आकर्षण और प्रेम में अंतर कर सके
ऐसी कोई तकनीक कहीं खोजी
नहीं गई .
अव्यक्त और व्यक्त प्रेम में कौन सा है
सबसे सही ये भेद कर सके कोई ऐसी
विधि नहीं.
हां कहना होगा निश्चित ही ये सही
कि  कठिन समय पर साथ निभाए जो
वहीं है सच्चे प्रेम की परिभाषा भी.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...