Thursday, March 1, 2018

राधा की होली

राधा की होली

पलाश के फूलों से नारंगी,
गेंदे के फूल से पीला,
गुलाब की पंखुडियों से लाल,
गुलमोहर के पत्तों से हरा रंग,
मैंने बनाया है.
सारी प्रकृति मैंने अपनी पिचकारी
में समेट ली है.
हां छूट  जाएंगे ये रंग जरा जल्दी ही
क्योंकि प्रेम के रंगों से नहीं है गहरा
कोई रंग.

शिल्पा रोंघे

No comments:

Post a Comment

मेघा

देख रहे हैं राह, बचे-खुचे कुछ जंगल। अब तो निमंत्रण स्वीकार कर। सूख रही हैं नदियाँ और ताल, फिर से बह कर कहीं दूर निकल चल। मेघा, बरस  फिर से, ...