बिना किसी शर्त के प्रेम करे, राधा सी ऐसी
प्रेयसी
बनो।
मुश्किलों में दे
पति का साथ, ऐसी
पत्नी सीता सी तुम बनो।
जीजा बाई की तरह माँ बनो, जो दे अपने बच्चों को साहस की प्रेरणा.
रानी लक्ष्मीबाई, और रानी दुर्गावती की तरह
वीरता की मूर्ति बनो।
मीरा सी भक्त बनो, जो विपत्तियों में भी भक्ति का राग ना छोड़े।
महिला सशक्तिकरण की
करे जो बिना डरे बात, सावित्रीबाई फुले सी तुम नारी बनो।
शिल्पा रोंघे
No comments:
Post a Comment